जींद (जुलाना), 1 नवंबर (हप्र)
जुलाना कस्बे की इफको खरीद केंद्र पर किसानों की डीएपी खाद लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। किसानों को खाद लेने के लिए घंटों इंतजार करने के बावजूद भी बैरंग लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
हालांकि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस भी तैनात की गई है। एक किसान को एक आधार कार्ड पर केवल 4 बैग डीएपी व एक बोतल नैनों डीएपी खाद ही दिया जा रहा है।
किसानों को यह भय सता रहा है कि गेहूं की बुवाई के समय उन्हें खाद नहीं मिल पाएगा तो वे गेहूं की बिजाई से वंचित रह जाएंगी। जुलाना में खाद कम पहुंच रहा है और लागत ज्यादा होने के कारण किसानों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है। शुक्रवार को जुलाना में केवल एक हजार बैग ही पहुंचे थे। सूचना पाकर किसान खाद लेने के लिए दौड़े तो कुछ घंटों में खाद खत्म हो गया तो किसानों को बैरंग ही लौटना पड़ा।
वहीं, जुलाना में इफ्को खरीद केंद्र के इंजार्च रवि पांडे ने बताया कि किसानों को डीएपी खाद दिया जा रहा है। एक आधार कार्ड पर 4 बैग व एक नैनो डीएपी खाद दिया जा रहा है। नैनों डीएपी भी बेहतर है, क्योंकि कम लागत में ज्यादा छिड़काव हो जाता है। किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जा रही है।