उचाना (जींद), 2 नवंबर (हप्र)
कई महीनों से अंधेरे में डूबा उचाना का रजबाहा रोड अब दूधिया रोशनी में नहा रहा है। यह सब विधायक देवेंद्र अत्री की एक फोन कॉल पर हुआ है। रजबाहा रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटों के नहीं जलने से अंधेरा होने से यहां आस-पास के वार्डों के लोगों के साथ-साथ सुबह, शाम सैर करने वाले लोगों, युवाओं, महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे लेकर समाज सेवी एवं आढ़ती ओमदत्त डाहोला द्वारा विधायक देवेंद्र अत्री को अवगत करवाने के बाद विधायक द्वारा तुरंत प्रभाव से संबंधित विभाग को फोन किया गया।
विधायक के एक फोन से वह शिकायत दूर हो गई, जिसका कई महीनों से समाधान नहीं हो रहा था। अब रजबाहा रोड दूधिया रोशनी से नहा गया है। यहां के ओमदत्त डाहोला, रणधीर, मनोज ने कहा कि कई महीनों से रजबाहा रोड पर लगी लाइटों के नहीं जलने से अंधेरा था। अंधेरे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधायक देवेंद्र अत्री को इस समस्या के बारे में अवगत करवाने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी को विधायक ने फोन किया और ये समस्या दूर हो गई है।