मुस्तफाबाद (निस)
गांव दौलतपुर में धीमान समुदाय केंद्र में भगवान विश्वकर्मा जयंती मनायी गयी। पूजा पाठ का कार्य पंडित रविंद्र बालाजी द्वारा विधिविधान से करवाया गया और उसके बाद सभी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर फूल अर्पित कर भगवान विश्वकर्मा से अपने-अपने कार्य में उनके परिवारों में सुख शांति की कामना की। प्रधान परमजीत धीमान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज संसार में जो भी विज्ञान के कार्य सुई से लेकर हवाई जहाज तक हुए वह विज्ञान भगवान विश्वकर्मा की देन है। इस मौके पर राजेंद्र धीमान, अशोक कुमार, बलदेव सैनी, प्रवेश सैनी, गोल्डी सैनी, जोगिंदर धीमान, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, संजीव कुमार, रिंकू धीमान, कपिल धीमान, हर्ष धीमान, शिवकुमार धीमान, गुलशन राय, ऋषि पाल, मनीष सैनी आदि ने सेवा कार्य में भाग लिया।