शाहाबाद मारकंडा, 2 नवंबर (निस)
बीती रात लाडवा रोड स्थित एक फर्नीचर वर्कशाप में आग लग गई। इसमें वर्कशाप में रखा सारा फर्नीचर जल गया। इससे लाखों का नुकसान हुआ। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कि 2 गाड़ियां वर्कशाप में आग बुझाने में लगी। दशमेश फर्नीचर नामक दुकान संचालक अमरीक सिंह ने बताया कि बीती रात वह और उनके कर्मचारी शोरूम के पीछे स्थित वर्कशाप को ठीक से बंद करके गए थे। कुछ समय बाद उन्हें यह सूचना मिली कि वर्कशाप में आग लग गई है। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी मोहल्ला वासियों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। फायर ब्रिगेड से 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। अमरीक सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण दिवाली पर आतिशबाजी थी, जिससे उन्हें कई लाखों का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया की वर्कशाप में रखी फोम से आग ज्यादा भड़क गई और फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद विधायक पुत्र कंवरपाल और पार्षद जगतार सिंह भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में सहयोग किया।