बड़ागुढ़ा, 3 नवंबर (निस)
गांव रोहण की दो मासूम बेटियों का पिता जीवन सिंह परिवार की आर्थिक तंगी व देश की रक्षा का जज्बा लेकर 9 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था।
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बृहस्पतिवार की रात को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। रविवार के दिन श्रद्धांजलि देने उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने गांव रोहण के गुरुद्वारा साहिब में शहीद सैनिक जीवन सिंह के अंतिम श्रद्धांजलि के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजे गए शोक संदेश को पढ़ते हुए परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा ग्रामवासियों और परिजनों की मांग पर गांव रोहण में शहीद फौजी जीवन सिंह स्मारक द्वार का निर्माण जल्द कराया जाएगा।
इस मौके पर विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि शहीद राष्ट्र की अमूल्य पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। इस मौके पर भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने शहीद के परिवार को सभी सरकारी सहायता के साथ सम्मान देने की बात कही। इस मौके पर शहीद जीवन सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि देने वालों में कथावाचक कुलदीप सिंह फग्गू, इनेलो नेता मास्टर गुरतेज सिंह, जसविंद्र बिंदू, सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह, पूर्वसेना अधिकारी धर्म सिंह, भगवंत सिंह सरंपच, रुलदू सिंह नंबरदार, नछत्र सिंह झोरड़रोही, तरसेम सिंह रोड़ी, राजविंदर राजू क्षेत्र के पंच-सरपंच विभिन्न गांवों की महिलाओं सहित युवा उपस्थित थे।