रेवाड़ी, 4 नवंबर (हप्र)
बावल के सर छोटूराम चौक पर भारी अतिक्रमण के कारण एक ट्रक छोटूराम प्रतिमा पर लगाई गई गुमटी (छत्र) में उलझ गया, जिससे गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई। गुमटी क्षतिग्रस्त होने से व्यापारियों व किसानों में रोष उत्पन्न हो गया और उन्होंने मौके पर ही ट्रक चालक को पकड़ लिया। सूचना पाकर नगर परिषद चेयरमैन विरेन्द्र महलावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
व्यापारियों व किसानों ने बताया कि चौक के पास भारी अतिक्रमण के चलते 60 फुट का रोड सिकुड़ कर 20 फुट का रह गया है। इससे हर दिन जाम की स्थिति रहती है और हादसे होते हैं। इसमें वाहन चालकों की गलती नहीं, बल्कि नगर पालिका की गलती है कि वह अतिक्रमण को हटाए और आवागमन को सरल बनाये। इस पर नगर पालिका चेयरमैन विरेन्द्र ने कहा कि बावल की सर छोटूराम व भगतराम की प्रतिमाओं को यहां से शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित हो चुका है और जल्द ही इन प्रतिमाओं को यहां से हटा दिया जाएगा, ताकि जाम की स्थिति कम हो सके। बाद में ट्रक चालक को छोड़ दिया गया।