राजपुरा, 4 नवंबर (निस)
सब डिवीजन के गांव मर्दापुर में डेंगू के केसों को ध्यान में रखते हुये सेहत विभाग की ओर से गांव निवासियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के सा बीडीपीओ दफ्तर की ओर से पंचायत के साथ मिल कर फोगिंग करवाने का आदेश भी दिया गया। इस मौके पर एसडीएम राजपुरा अभिषेक गुप्ता, सिविल सर्जन पटियाला डाक्टर जतिंदर कांसल, एसएमओ हरपालपुर रवनीत कौर, सुमीत सिंह, तहसीलदार, बीडीपीओ व अन्य अधिकारियों ने भी शिरकत की। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह गांव में आठ डेंगू के केस आने के कारण सेहत विभाग की ओर से इसे हाट स्पाट ऐलाना गया था। डेंगू रोकने सम्बधी गतिविधियां भी शुरू की गई हैं। इससे पहले सेहत विभाग की टीमों की ओर से इलाके की जांच की गई जिसमें बुखार के केसों की जांच की गई।