लुधियाना, 4 नवंबर ( निस )
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भारत – कनाडा के बीच बढ़ रहे तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री के व्यवहार की आलोचना की है । आज उन्होंने कहा कि ऐसा अक्सर नहीं होता कि दशकों से दोस्त रहे देशों का अंत कनाडा और भारत जैसा हो जाए। चरमपंथी अलगाववादी विचारों वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसदीय बयान में भारत की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस कृत्य के लिए भारत जिम्मेदार है। बाद में उन्होंने कहा कि उनके पास ठोस सबूत नहीं हैं, लेकिन उंगलियां उसी दिशा में इशारा कर रही हैं। यह अपने आप में संसद की पवित्रता का उल्लंघन है, जहां प्रधानमंत्री के बयान को ‘सत्य और केवल सत्य’ के रूप में लिया जाता है।