तोक्यो, 4 नवंबर (एजेंसी)
फुकुशिमा में 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी झेलने वाला जापान का वह परमाणु संयंत्र सोमवार को फिर बंद कर दिया गया जो पिछले सप्ताह ही 13 साल बाद चालू किया गया था। जापान के उत्तरी तट पर स्थित ओनागावा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में नंबर-दो रिएक्टर को 29 अक्तूबर को पुन: चालू किया गया था और नवंबर की शुरुआत में बिजली उत्पादन शुरू होने की उम्मीद थी। संयंत्र का संचालन करने वाली फर्म ‘तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी’ ने बताया कि रिएक्टर के अंदर न्यूट्रॉन डेटा से संबंधित उपकरण में रविवार को गड़बड़ी सामने आई जिसके कारण इसे पांच दिन बाद ही बंद करना पड़ा।