अम्बाला, 4 नवम्बर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की अम्बाला छावनी में जो शानदार जीत हुई है आज उस जीत को मनाने का दिन है। जीत मनाने के लिए बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां इकट्ठा हुए हैं और जुड़े हुए हैं। विज आज अम्बाला छावनी के बीपीएस प्लेनेटेरियम में विधानसभा चुनाव के उपरांत आयोजित भाजपा के धन्यवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह चुनाव कई मायनों में अलग चुनाव है और सभी ने देखा होगा कि इस चुनाव में हमारे साथ कुछ लोगों ने गद्दारी करके हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। ऐसे लोग दस साल मंत्री बनकर रहे और मौका आने पर कूदकर दूसरी तरफ चले गए। उन्होंने अपनी पहली मीटिंग में कह दिया था कि जिसने जाना है जाओ, बाहर मंडी लगी है, दाम भी अच्छे मिलेंगे, पर वह किसी को मनाने नहीं जाएंगे और कोई भी कार्यकर्ता किसी को मनाने नहीं जाएगा। विज ने इस दौरान बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले बूथ, वार्ड और जोन प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान हजारों की संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री अनिल विज ने जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव सोनी, राजीव डिम्पल, किरणपाल चौहान, संजीव सोनी, जसबीर जस्सी, कपिल विज, रामबाबू यादव, नरेंद्र राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, फकीरचंद सैनी, बीएस बिंद्रा, सुदर्शन सिंह सहगल, बलविंद्र सिंह, संजीव वालिया, ललता प्रसाद, मदनपाल राणा, रवि सहगल, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। विज ने कहा कि इस चुनाव में कई ताकते मेरे खिलाफ चुनाव में लड़ रही थीं। एक सज्जन ने लोगों को गली-गली में जाकर चित्रा सरवारा के कैंप में ज्वाइन कराया और इसके सारे सबूत उनके पास हैं। उसने अपनी फेसबुक के हर पेज पर नायब सैनी के साथ फोटो डाली ताकि अधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर प्रभाव डाला जा सके।