चंडीगढ़, 4 नवंबर (ट्रिन्यू)
जींद के पूर्व एसपी एवं आईपीएस अधिकारी यौन शोषण प्रकरण की जांच अब हरियाणा में एडीजीपी स्तर के अधिकारी करेंगे।
हरियाणा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह आदेश जारी किए हैं। अब इस पूरे मामले की जांच एडीजीपी ममता सिंह करेंगी। अभी तक एसपी सुमित कुमार यौन शोषण मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी। जिसका नेतृत्व फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी द्वारा किया जा रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक शिकायत पत्र में महिला पुलिस कर्मियों ने जींद के एसपी सुमित कुमार पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व वाली एसआईटी को सौंप दी। इस एसआईटी को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे थे। इस बीच 29 अक्तूबर को जींद के तत्कालीन एसपी ने महिला आयोग की अध्यक्ष के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए।
महिला आयोग की अध्यक्ष की सिफारिश पर सरकार ने एसपी सुमित कुमार का जींद से अंबाला रेलवे में तबादला कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला डीएसपी और महिला एसएचओ का तबादला किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार से जांच प्रभावित न हो। जांच के चलते फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी इस मामले में 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज कर चुकी हैं। इस बीच कई महिला पुलिस कर्मी छुट्टी पर चली गई। अभी तक की जांच में कोई ठोस निषकर्ष सामने नहीं आया। जिसके बाद सरकार ने हरियाणा की एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।