मनोज कुमार/निस
मोरनी, 5 नवंबर
अंबाला जिला के नारायणगढ़ के शहजादपुर क्षेत्र के बिचपड़ी गांव का एक युवक, जिसको उसके परिवार ने इटली भेजा था, वह ढाई माह बाद मोरनी में नशे की हालत में मिला। फिलहाल पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवक को उसके परिवार से मिलवा दिया है। युवक हरीश उर्फ हैप्पी के पिता नरेश ने बताया कि उसको लगभग दो-ढाई माह पहले जमीन बेचकर इटली भेजा था लेकिन आज उसकी मोरनी में होने ओर नशे में होने की सूचना के बाद पूरा परिवार हैरान और सकते में हैं। पिता ने हैरानी जताई कि उनका बेटा इटली से कब इंडिया वापस आ गया, उनको कुछ जानकारी नहीं है। उन्होंने जमीन बेचकर 22 लाख रूपए खर्च किए और बेटे के कहने पर उसे इटली भिजवाया था। मोरनी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी राम सिंह और राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक नशे की हालत में मोरनी घूम रहा है। लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि जैसे युवक मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने उससे जानकारी लेनी चाही तो वह कुछ बता भी नही रहा था। बाद में मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से उसके बारे में जानकारी जुटाई गई। पिता नरेश और उसके परिवार के लोगों ने बताया की हैप्पी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। परिवार उसकी पत्नी और बच्चे बेटे के सकुशल होने पर काफी खुशी हैं। परिवार को अपने बेटे को मिलने पर खुशी भी है और उसके साथ हुए हादसे पर दुख भी है। पिता नरेश ने विदेश में अपने बच्चों को भेजने वालों से मार्मिक अपील भी की कि बच्चों को विदेश में भेजने के बाद उनसे निरंतर संपर्क में रहे तथा गलत लोगों से भी बचें।