नयी दिल्ली, 5 नवंबर (ट्रिन्यू)
प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा (72) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार रात निधन हो गया। वह मल्टीपल मायलोमा (एक प्रकार का रक्त कैंसर) के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य जटिलताओं के बाद दिल्ली स्थित एम्स में वेंटिलेटर पर थीं। पद्म भूषण से सम्मानित सिन्हा को उनके भोजपुरी, मैथिली, मगही लोकगीतों के लिए जाना जाता है। ‘बिहार कोकिला’ के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा ने ‘कार्तिक मास इजोरिया’ और ‘कोयल बिन’ जैसे लोक गीतों के साथ-साथ फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर- दो’ के बॉलीवुड गीत ‘तार बिजली’ और ‘हम आपके हैं कौन’ के ‘बाबुल’ जैसे अनेक यादगार गीत गाये।