कैथल, 5 नवंबर (हप्र)
जिला रैडक्रास सोसायटी कैथल में पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रास विद्यार्थी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में हरियाणा रैडक्रास सोसायटी की ब्लड डोनेशन सब कमेटी के सदस्य गोपाल भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिला रैडक्रास सोसायटी कैथल के सचिव रामजी लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिला रैडक्रास सोसायटी केथल के सचिव रामजी लाल ने कहा कि इस पांच दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अनेक शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रतिभागियों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाया जा सके। इस शिविर में जिला कैथल के 20 विद्यालयों से 80 विद्यार्थी और 20 जूनियर रैडक्रास काउंसलर भाग ले रहे है।
जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रास के दूसरे दिन प्रतिभागियों को डा. सुशील सिविल अस्पताल कैथल एवं निधी व शीतल एटीएफ काउंसलर द्वारा नशा मुक्ति तथा मानसिक स्वास्थ्य बारे जानकारी प्रदान की गई। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. बीरबल दलाल ने प्रतिभागियों को रैडक्रास शपथ दिलाई।