कैथल, 5 नवंबर ( हप्र)
सिसमोर गांव की बेटी रूबल मंगलवार को जज बनने के बाद अपने परिवार सहित राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची। जज बनी छात्रा रूबल ने अपनी पहली से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई इसी स्कूल से पूरी की है। यहीं से रूबल से जज बनने का सपना संजोया था जो अब पूरा हो गया है। स्कूल पहुंचने पर रूबल का स्कूल के प्रबंधक लाभ सिंह लैलर, प्रिंसिपल मीनू नरवाल व स्कूल स्टाफ ने रूबल का फूलमालाओं, नोटों के हार से स्वागत किया। रूबल ने बच्चों को अपना गोल सेट कर जी-तोड़ मेहनत करने की बात कही। स्कूल प्रबंधक लाभ सिंह लैलर ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का पल है कि उनके स्कूल की एक बेटी ने आज जज बनकर न केवल स्कूल का बल्कि जिले का नाम रोशन किया है।
स्कूल से मिली सीख को किया आत्मसात : रूबल
रूबल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे राधा कृष्ण स्कूल ने ही सब कुछ सिखाया है। किस तरह ने आपको एक नागरिक बनना है, किस तरह से आपको एक अच्छा छात्र बनना है। जो सीख मुझे स्कूल में मिली थी। उन्हीं मूल्यों को मैंने जीवन आत्मसात करके अपना लक्ष्य प्राप्त किया है। स्कूल में सिखाएं गए मूल्य ही मेरे जीवन में मेरे काम आएंगे। सात साल बाद स्कूल पहुंची रूबल ने स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव सांझे किए। रूबल ने कहा कि मैंने पिछले दो वर्ष में सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। दो वर्ष तक मैंने कोई भी इंस्टाग्राम, फेसबुक कुछ नहीं चलाया। मैंने फोन को बिल्कुल कटऑफ कर दिया था। उन्होंने कहा कि आप सोशल मीडिया को अपने ऊपर हॉवी ना होने दें। स्कूल प्रबंधक समिति की ओर से जज बनी रूबल व उनके परिवार का स्वागत किया गया व रूबल को ढोल-ढमाकों के साथ स्कूल के छात्र उसके घर छोड़कर आए।