फतेहाबाद, 5 नवंबर (हप्र)
फतेहाबाद की चार मरला कॉलोनी में दो ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को नोटों की गड्डी दिलवाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया। रेशमा देवी नाम की इस महिला ने जब शोर मचाया, तो आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और उसके परिजनों को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ठगों द्वारा दिए गए नोटों की गड्डी खोली, तो उसमें केवल कागज के टुकड़े निकले। यह मामला अब पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है, और वे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हैं।
अशोक नगर निवासी रेशमा देवी ने बताया कि वह नागरिक अस्पताल में दवाई लेने गई थीं, लेकिन डॉक्टर नहीं मिलने पर जब वह वापस घर लौटने लगीं, तभी थाना रोड पर पार्किंग के पास दो युवक उनके पास आए। उन्होंने कहा कि एक युवक रुपये बांट रहा है। रेशमा उनकी बातों में आ गई और उनके साथ चल पड़ी। पार्क में पहुंचने पर एक युवक ने उन्हें काले रंग की गड्डी दी, जिसमें ऊपर 10 रुपये का नोट लगा था। उसने कहा कि यह नोटों की गड्डी है, और दूसरी ठग ने कहा कि अपनी बालियां उतारकर सुरक्षित रख लें। रेशमा ने उनकी बात मानकर बालियां उतारकर रुमाल में बांध दीं, लेकिन तभी दोनों युवक फरार हो गए। ठगी का पता चलने पर रेशमा ने शोर मचाया, जिससे आसपास के दुकानदारों ने उसे संभाला और उसके बेटे को बुलाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।