जींद, 5 नवंबर (हप्र)
जींद के अशरफगढ़ गांव की पूर्व महिला सरपंच और उसके पति को बीच रास्ते रोककर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने, गलत हरकत करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अशरफगढ़ गांव की पूर्व महिला सरपंच ने बताया कि जब उसने चुनाव लड़ा था, तो उससे हारने वाले उम्मीदवार राजकरण यादव के साथ उसके परिवार के भी कुछ लोग लगे हुए थे और उन्हीं के साथ उनकी रंजिश चली आ रही थी। 2020 में भी उनके साथ हमारा झगड़ा हुआ था और आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ की थी। उसके बाद तत्कालीन विधायक के हस्तक्षेप के बाद पंचायती तौर पर समझौता हो गया था और उन्होंने केस वापस ले लिया था। 3 नवंबर को वह अपने पति के साथ अपने जानकार के यहां से होकर घर वापस लौट रही थी। रास्ते में हरमिंद्र सिंह, नौनिहाल सिंह, गुरदीप, हरमिंद्र सिंह की पत्नी भगवंत कौर, नौनिहाल की पत्नी रमनदीप कौर, गुरदीप हाथों में हथियार लेकर खड़े हुए थे। इन लोगों ने उनकी बाइक को रोक लिया और उन पर हमला कर दिया। वह और उसका पति दोनों नीचे गिर गए। आरोपियों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया।