चंडीगढ़, 6 नवंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी ने क्यूएस यूनिवर्सिटी एशिया 2025 रैंकिंग में 30 पायदान की छलांग लगाते हुए इस बार 269वां रैंक हासिल किया है। यूनिवर्सिटी ने रैंक के मामले में 72.7% एशियाई संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल पीयू को क्यूएस रैंकिंग की 301-350 ब्रैकेट में स्थान मिला था। क्यूएस एशिया रैंकिंग 2018 संस्करण के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी की यह रैंक सबसे ऊंची है। इसके अलावा, क्यूएस दक्षिणी एशिया रैंकिंग 2025 में पंजाब विश्वविद्यालय इस वर्ष 73वें रैंक से 59वें स्थान पर पहुंच गया है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। समग्र रैंकिंग में पूरे एशिया में फैले 984 संस्थानों का डेटा प्रकाशित किया गया है। विश्वविद्यालयों को व्यापक रूप से स्वीकृत 11 संकेतकों के आधार पर उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी गई है।
ओवरआल स्कोर में इस बार पिछले तीन सालों के मुकाबले काफी इजाफा हुआ है। 2023 में यह 17.1 था और 2024 में 17.5 की मामूली बढ़ोतरी के बाद इस साल 31.3 हो गया है। इसमें भी इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क से भारी अंतर आया है। पिछले साल 25.5 के मुकाबले इस बार यह स्कोर 44.4 रहा। पेपर पर फैकल्टी में भी अच्छा सुधार हुआ है यह पिछले दो सालों के 29.1 और 29.9 से बढ़कर 43.1 हो गया है। साइटेशन में भी स्कोर बढ़कर 35.1 हो गया है। इसी तरह से रोजगार रेपुटेशन में भी 10.8 और 12.1 के स्कोर से बढ़कर इस बार 30.7 हो गया। एकेडमिक स्कोर भी 28.7 रहा जो पिछले दो सालों में क्रमश: 14.6 और 14.8 था। शिक्षक-छात्र अनुपात में भी सुधार आया और यह बढ़कर 15.6 हो गया। स्टाफ विद पीएचडी में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। यह 16 और 31.7 से बढ़कर 76.8 हो गया है। इंटरनेशनल स्टूडेंट का स्कोर 6.9 रहा।
फैकल्टी, रिसर्चर बधाई के पात्र : कुलपति
पीयू की क्यूएस यूनिवर्सिटी एशिया 2025 रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार पर प्रतिक्रिया देते हुए पीयू की कुलपति प्रो. रेनू विग ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, रिसर्च स्कॉलरों और स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने रैंकिंग में लगातार सुधार के लिए ध्यान देने की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने के केंद्रित दृष्टिकोण, विशेष रूप से वैश्विक जुड़ाव, परसेप्शन के साथ-साथ अनुसंधान आउटपुट की गुणवत्ता में सुधार को जिम्मेदार ठहराया है।
प्राइवेट यूनिवर्सिटी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को पहला स्थान
मोहाली (निस) : क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को लगातार दूसरे साल देश के निजी विश्वविद्यालयों में पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही पूरे एशिया में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को पिछले साल की 147वीं रैंकिंग के बजाय 120वीं रैंक मिली है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर और राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालयों ने क्यूएस रैंकिंग में चीन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। भारत 163 विश्वविद्यालयों के साथ पहले स्थान पर है जबकि चीन 135 विश्वविद्यालयों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस मौके चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ डायरेक्टर दीपिंदर सिंह संधू और जय इंदर सिंह संधू भी उपस्थित थे। इस मौके पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग पर खुशी जाहिर की।