कुरुक्षेत्र, 6 नवंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में बुधवार को तीन दिवसीय 61वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024-25 का आगाज कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में हुआ। इसमें विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के लगभग 600 एथलीटों ने प्रतिभागिता की। एथलीट मीट का उद्घाटन केयू खेल परिषद के अध्यक्ष एवं एमएन कॉलेज शाहाबाद के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा अच्छी खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा सभी नियमों व विनियमों का सम्मान करने की प्रतिज्ञा दिलाई एवं मानसिक सुदृढ़ता के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक सफल खिलाड़ी बनने के लिए दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास, संयम, अनुशासन एवं अच्छी खेल भावना का होना जरूरी है। इस अवसर पर केयू खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने सभी ऑफिशियल्स, प्रोफेसर्स तथा खिलाड़ियों का अभिनन्दन किया।
पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में गौरव ढांगी अव्वल
एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में भगवान परशुराम कॉलेज के गौरव ढांगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं ग्रीनवुड डिग्री कॉलेज करनाल के अंकुश ने द्वितीय तथा डीएवी कॉलेज चीका के विकास ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिलाओं की दौड़ में सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज लोहार माजरा की रिंपी ने पहला, आर्या पीजी कॉलेज पानीपत की अंचल रानी ने दूसरा, गुरुनानक खालसा कॉलज यमुनानगर की प्रीना देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की लम्बी कूद में ग्रीनवुड डिग्री कॉलेज करनाल की कुसुम ने पहला, राजकीय कन्या महाविद्यालय गुहला चीका सुखप्रीत कौर ने दूसरा तथा केवीए डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन करनाल की जिया ने तीसरा स्थान पाया। पुरुषों के शॉट खेल में केआईईटी बिलासपुर के विकास ने प्रथम, डीएवी कॉलेज साढौरा ने द्वितीय तथा बीएआर जनता कॉलेज कौल के कुशाल ढांगी ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाला फेंक पुरुष प्रतियोगिता में स्वामी देवी दयाल प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट बरवाला पंचकुला के तुषार ने पहला, जाट कॉलेज कैथल के सूर्या प्रताप सिंह ने दूसरा तथा गुरुनानक खालसा कॉलेज करनाल के सागर रूहल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।