नारनौल, 6 नवंबर (हप्र)
लोक कला, लोक नृत्य और लोक संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 18 और 19 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान साइंस मेला और अन्य प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इच्छुक युवा 12 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने जानकारी दी कि युवा प्रतिभागी लोक नृत्य (एकल और समूह), लोक गीत (एकल और समूह), कहानी लेखन, कविता पाठ, पेंटिंग, भाषण और फोटोग्राफी में अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में 16 जनवरी 2025 से 15 वर्ष से 29 वर्ष तक की उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं और उन्हें अपनी विद्या में निपुण होना चाहिए। जिला स्तर पर विजेताओं को 1100 से 2100 रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। महोत्सव का आयोजन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय युवा सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी करेंगी।