जींद (जुलाना), 6 नवंबर (हप्र)
रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा रजि. नंबर 1004 (संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ) जींद डिपो की बैठक बुधवार को जींद नये बस स्टैंड पर यूनियन कार्यालय में हुई। इसमें अनूप लाठर को सर्वसम्मति से यूनियन का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी कर्मचारियों उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बैठक में सर्वसम्मति से राममेहर रेढू को जींद डिपो प्रधान बनाया गया। इसके साथ साथ जींद डिपो कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें नीतीश शर्मा को सचिव, मनदीप को कैशियर, राजेंद्र सोलंकी को सह सचिव, जय भगवान खरब को प्रेस सचिव और सुरेंद्र मलिक को ऑडिटर बनाया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए नव मनोनीत डिपो प्रधान राममेहर रेढू ने कहा कि पूरी कार्यकारिणी डिपो के कर्मचारी हितों और विभाग हित के लिए कार्य करेगी। यूनियन शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार कर्मचारी और विभाग हित में प्रत्येक आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेगी। यूनियन के कार्यकारी कार्यकारी अध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि विभाग हित में सभी कर्मचारी मेहनत और पूर्ण निष्ठा से काम करेंगे।
इसके उपरांत कर्मचारियों की डिपो स्तर की मांगों और समस्याओं का समाधान करने के लिए महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन जींद के साथ बैठक की गई, जिसमें महाप्रबंधक को मांगपत्र दिया गया। महाप्रबंधक द्वारा मांगपत्र में शामिल सभी मांगों पर जल्द से जल्द उचित र्ग्रवाई करने का आश्वासन यूनियन को दिया गया।