बरनाला, 7 नवंबर (निस)
बरनाला में इन दिनों सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के घर के पास किसानों का पहले ही धरना चल रहा है। बुधवार को पंजाबभर से वन विभाग के मुलाजिमों ने पक्का करने की मांग को लेकर धरना दिया था। उनकी पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई थी। उन्होंने बैरिकेड हटाने की कोशिश की थी, हालांकि बाद में उनके अधिकारियों ने उनको 11 नवंबर को बैठक का समय दिया था जिसके बाद वह शांत हुए थे। बृहस्पतिवार को पंजाब स्टूडेंट यूनियन ने आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर की कोठी का घेराव करके धरना दिया। इस मौके पर जसविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, मेहर सिंह, जसविंदर कौर, जसमेल सिंह ने कहा कि उनकी दो मुख्य मांगें हैं जिनको लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2020 में नई शिक्षा नीति के तहत पूरे देश की शिक्षा नीति को एक करने का एजेंडा तय किया है, जोकि गलत है। इसका वह विरोध कर रहे हैं। हर राज्य की भौगोलिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थिति अलग होती है, इसलिए शिक्षा भी हर राज्य के अनुसार अलग होनी चाहिए। इसके अलावा पंजाब में सरकारी नौकरियों में पंजाबियों को 90 परसेंट कोटा दिया जाए। पंजाब के लोगों को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं जबकि दूसरे राज्यों के लोग यहां नौकरी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने मांगें न मामने की सूरत में सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी दी।