मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 7 नवंबर
धान कटाई के बाद अब किसान गेहूं बिजाई की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में अब किसानों में डीएपी खाद के लिए मारामारी मची हुई है। सुबह-सवेरे 6 बजे ही खाद केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं जिस कारण किसानों में आपसी खींचतान और हंगामे की स्थिति बन रही है। बुधवार को फतेहाबाद के शिवालय मार्केट स्थित इफको केंद्र पर सुबह 6 बजे ही किसान पहुंचना शुरू हो गए और लाइनों में लग गए। किसानों में पहले खाद के बैग लेने की होड़ मची हुई है, ताकि समय से फारिग होकर वह अपने दूसरे काम लग सकें। जबकि कृषि विभाग के निदेशक का कहना है कि मांग के अनुसार 80 फीसदी डीएपी का वितरण किया जा चुका है। 10 फीसदी यानी 2500 एमटी बुधवार सायं तक पहुंच जाएगी।
किसानों का कहना है कि बहुत बार ऐसा होता है कि जब उनकी बारी आती है तो खाद का स्टॉक खत्म होने लगता है। इसलिए जल्द से जल्द खाद लेने के लिए किसान सुबह ही खरीद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। अब तक जिले में 19हजार 976 मीट्रिक टन खाद आ चुकी है और अधिकतर वितरित भी की जा चुकी है। कृषि विभाग के उप निदेशक राजेश सिहाग ने बताया कि जिले के लिए जरुरत के अनुसार 25हजार मीट्रिक टन की डिमांड की गई थी। अब तक डिमांड की 80फीसदी बांटी जा चुकी है आज 50 हजार बैग यानी 2500 एमटी और खाद सायं तक पहुंच जाएगी, जो इफको व कृभको तथा पैक्स के द्वारा वितरित किए जाएंगे। पिछले वर्ष की बात करें तो पिछले सीजन भी लगभग 25 हजार एमटी खाद की ही जरूरत पड़ी थी।