कनीना, 7 नवंबर (निस)
कनीना खंड के गांव खैराना में बाबा भैया रास्ते की पैमाइश करने के लिए गई टीम के साथ हाथापाई होने का अंदेशा होने के चलते पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर कार्य को पूरा करवाया। इस बारे में ग्राम सरपंच राहुल की ओर से बीते समय तहसीलदार कोे अर्जी देकर पैमाइश का निवेदन किया गया था जिसपर फिल्ड कानूनगो राजसिंह व पटवारी मंजीत अगस्त माह में पैमाइश करने गए तो कुछ ग्रामीणों ने आकर विरोध जताया। इसके चलते पैमाइश नहीं हो सकी। इसके बाद जिला उपायुक्त नारनौल की ओर से नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल को ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त कर पैमाइश करवाने के आदेश जारी किए थे। उक्त आदेश के मुताबिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट दलबीर सिंह दुग्गल बृहस्पतिवार को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एक बार तो ग्रामीणों ने आक्रोश जताया लेकिन बाद में पुलिस कार्रवाई के भय से शांत हो गए। इधर, राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जमीन के पैमाइश के कार्य को शांतिपूर्वक पूरा किया गया। इस मौके पर सुभाष धनखड़, एलएचसी नीलम देवी, पंच रोशन लाल, विक्रम सिंह, सरदार सिंह, देशराज, रघुबीर सिंह, वेदप्रकाश, मनोज कुमार, कृष्ण, प्रभाति लाल उपस्थित थे।