चरखी दादरी, 7 नवंबर (हप्र)
दादरी जिले में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक जिले में डेंगू के 67 मामले मिल चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भले ही गंभीर हो गया है लेकिन बढ़ते हुए मामलों को देखकर साफ है कि डेंगू के मामलों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग असफल नजर आ रहा है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में डेंगू के काफी कम मामले आए हैं। विभाग द्वारा जहां टीमों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भेजकर सैंपल लिये जा रहे हैं वहीं स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इस वर्ष पॉजिटिव रेट कम है तथा ज्यादा से ज्यादा सैंपल किए जा रहे हैं। इसके अलावा टीमें बनाकर घर-घर भेजी जा रही हैं, लोगों को स्टोर किये पानी में तेल आदि डालकर बचाव का प्रयास करने की सलाह दी जा रही है।