पानीपत, 7 नवंबर (वाप्र)
छठ पूजा के अवसर पर कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा ने बृहस्पतिवार को पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की। छठ पूजा के इस अवसर पर हरपाल ढांडा ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि छठ पूजा हमारे समाज की सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक परंपराओं में से एक है, जो समाज को एकजुट करने का कार्य करती है। इस पूजा के माध्यम से हम अपने जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की कामना करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए पानी, सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस पवित्र अवसर का सही तरीके से पालन करें और आपसी भाईचारे और सौहार्द का परिचय दें।
पानीपत में एनएफएल गोहाना रोड, असंध रोड पर थर्मल नहर सहित बाबरपुर में नहर पर बने घाटों में छठ पूजा का आयोजन होता है। पिछले वर्ष राज्य स्तरीय आयोजन हुआ था। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाग लिया था। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर दो दिन घाटों पर पूजा अर्चना होती है। व्रत धारी महिलाएं नहर के पानी में खड़ा होकर अस्तगामी सूर्य को जल अर्पित करती है। इस दौरान बड़े बूढ़ों से लेकर बच्चे महिलाएं युवा पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। नाच गाना अलग से होता है। सैकड़ों खेल खिलौने बेचने वालों ने स्टाल लगाई। अधिकांश व्रत धारी महिलाएं नंगे पैर घाटों पर पहुंची।