डबवाली, 7 नवंबर (निस)
हरियाणा बीज विकास निगम किसानों को घर के निकट ही अच्छी क्वालिटी के बीज कम रेट पर उपलब्ध करवाने की राह पर है। बीज निगम प्रदेश के सीमांत उपमंडल डबवाली के गांव गोरीवाला में किसानों की सुविधा के लिए सेल्स सेंटर खोल रहा है। जिसका शुभारंभ कल 8 नबंवर को हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा करेंगे। बीज निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस सेल्स सेंटर खुलने से उन्हें अच्छे बीज लेने के लिए न तो दूर जाना पड़ेगा और न ही लाइनों में लगना पड़ेगा।
बता दें कि गोरीवाला के अलावा जिला सिरसा के अन्य गांवों में भी सरकारी सेल्स सेंटर खोलने की हरियाणा बीज विकास निगम की योजना है जिसे जल्द अमली जामा पहनाया जाएगा ताकि किसानों को कम रेट पर अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध हो सके।