धुले (महाराष्ट्र), 8 नवंबर (भाषा)
PM rally in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों का गठबंधन महा विकास अघाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक है तथा वहां हर कोई ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए लड़ रहा है।
राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धुले में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ही महाराष्ट्र का तेजी से विकास सुनिश्चित करेगा। मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र के साथ मेरा लगाव रहा है।”
Maharashtra trusts the NDA and will vote for our alliance in the upcoming elections. Addressing a massive rally in Dhule.https://t.co/eyCCpbBr1Y
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2024
उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हम जनता को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं, लेकिन कुछ लोग जनता को लूटने के लिए राजनीति में लगे हैं।”
उन्होंने कहा कि जब भी उन्होंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, राज्य के लोगों ने उन्हें दिल खोल कर अपना आशीर्वाद दिया है। मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पिछले ढाई वर्षों से जारी महाराष्ट्र के विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ही महाराष्ट्र को वह सुशासन दे सकती है जिसकी उसे जरूरत है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस केंद्र और महाराष्ट्र दोनों जगह एक साथ सत्ता में थी लेकिन उसे कभी मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की जरूरत महसूस नहीं हुई।
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का खतरनाक खेल खेल रही है क्योंकि वह कभी दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों की प्रगति नहीं देख सकती।”