जींद, 8 नवंबर (हप्र)
जींद में जिला नगर योजनाकार विभाग की नाक के नीचे अवैध कॉलोनाइजेशन जोरों पर है। जींद के नए बस स्टैंड के पास कई एकड़ जमीन में अवैध रूप से मार्केट विकसित की जा रही है। बस स्टैंड की उत्तरी दिशा की दीवार के ठीक साथ अवैध मार्केट बड़े भू-माफिया द्वारा विकसित की जा रही है। इस मार्केट में कच्ची सड़कें बनाकर उन पर दुकानों का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस अवैध मार्केट में 40 गज की एक दुकान 28 से 32 लाख रुपए में बेची जा रही है। अब तक यहां 20 से ज्यादा दुकानों का निर्माण हो चुका है और 30 से ज्यादा दुकानों का निर्माण चल रहा है। बस अड्डा नजदीक होने का लालच देकर भू-माफिया महंगे रेट पर दुकान बेच कर करोड़ों के वारे-न्यारे करने में लगे हैं। हैरानी की बात है कि यहां दुकानों की रजिस्ट्री भी नहीं हो रही और लोग फिर भी दुकान खरीद रहे हैं। फुल पेमेंट एग्रीमेंट पर दुकानों की खरीद-फरोख्त हो रही है।
सफीदों रोड फ्लाईओवर के पास भी निर्माण
सफीदों रोड फ्लाईओवर के पास भी भू-माफिया द्वारा बहुत बड़ी अवैध मार्केट विकसित की जा रही है। सड़कें बनाकर दुकानों की प्लॉटिंग जोरों पर है। इसके लिए नगर योजनाकार विभाग से कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है। इस मार्केट में भी सैकड़ों की संख्या में दुकानों की प्लॉटिंग हो रही है।
जल्द होगी कार्रवाई : जिला नगर योजनाकार
जींद और सफीदों में अवैध कॉलोनाइजेशन को लेकर जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा का कहना था कि नए बस स्टैंड के साथ अवैध रूप से मार्केट विकसित किए जाने का मामला उनके और विभाग के नोटिस में है। यहां जल्द अवैध निर्माण गिराए जाएंगे। वर्मा ने लोगों को भी आगाह किया कि इस मार्केट में दुकान आदि न खरीदें। यह मार्केट पूरी तरह अवैध है। इसके लिए विभाग से कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है। मार्केट के अवैध होने का नोटिस बोर्ड साइट पर लगाया जाएगा।