जींद (जुलाना)(हप्र)
जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में भवन निर्माण यूनियन की बैठक मजदूर नेता सुभाष पांचाल की अध्यक्षता में हुई। सुभाष पांचाल ने कहा कि जुलाना में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है। मजदूरों के बच्चे भी पढ़ लिखकर मजदूरी करने को मजबूर हैं। जुलाना क्षेत्र में कोई औद्योगिक इकाई नहीं है। यहां से काफी संख्या में बेरोजगार हर रोज ट्रेन से रोजगार के लिए रोहतक व दिल्ली 8 से 10 हजार के मामूली वेतन से काम करने के लिए जाते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जुलाना क्षेत्र में औद्योगिक इकाई स्थापति की जाए,जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। इस मौके पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान ईश्वर ठाकुर, कामरेड सुल्तान जांगड़ा, मनीराम, विजय कुमार वाल्मीकि, छाजूराम, संजय, राजाराम, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।