यमुनानगर, 9 नवंबर (हप्र)
यमुनानगर जिले की बामनिया अकादमी ने अपने रेगुलर बेल्ट ग्रेजुएशन टेस्ट का आयोजन करवाया, जिसमें अकादमी के खिलाड़ियों के साथ छछरौली, न्यू हैप्पी स्कूल, ट्रेन वाली पब्लिक स्कूल और ब्लूमबर्ग स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह आयोजन अकादमी की मुख्य शाखा चोपड़ा गार्डन में करवाया गया। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आंचल चित्तौड़ ने प्ले स्कूल के कोच सुरेंद्र राणा की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों को कराटे फील्ड में आगे बढ़ाने में वह अपना बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं। स्कूल के बच्चों को कराते खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं। स्कूल के विद्यार्थी वानी, तानिष, अवनी, सना, दिव्यांशी, दीप्ति, माधव, फिजा, सिमरन, युवराज, पूर्वी, हंसिका, यूनीक, मनन और आहिल में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए येलो बेल्ट हासिल करने में कामयाबी पाई। बामनिया अकादमी के कोच और संस्थापक विकास बामनिया ने बताया कि अकादमी से येलो बेल्ट हासिल करने वाले खिलाड़ियों में तेजस, आयन, लिक्स, कश्वी, अद्विक, शिविन, अवयान, देवांश, उपासना, और आरव शामिल हैं। वहीं, 12 वर्षीय मिथुन ने ऑरेंज, प्रवया कंबोज, उन्नति खंडेलवाल, अरमान, शिवाय और तुषार ने ग्रीन बेल्ट स्वस्ति राणा ने ब्लू बेल्ट, योगेश गुप्ता ने पर्पल बेल्ट और संजू रेड बेल्ट हासिल की। ब्लूमबर्ग स्कूल से तीसरी कक्षा के विद्यार्थी कनाव और चौथी कक्षा के गिरीश, पांचवीं कक्षा के विहान और छठी कक्षा के कनाव सेन और ग्रेविन ने येलो बेल्ट हासिल की। वहीं, शिवम ने ऑरेंज बेल्ट हासिल करने में कामयाबी पाई। स्कूल के डायरेक्टर चिराग और प्रिंसिपल अनु कंबोज ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।