चरखी दादरी, 10 नवंबर (हप्र)
विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को अपने दादरी निवास पर जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को फोन पर बात करके दिशा-निर्देश दिए। जनसमस्याएं लेकर पहुंचे लोगों के समक्ष विधायक ने कहा कि थारा भला म्ह नहीं करूंगा तो कौण करैगा। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे विधायक बनाकर सेवा का मौका दिया है और इस मौके को जाया नहीं होने दिया जाएगा। हलके को आगे बढ़ाने व लोगों की समस्याओं का निपटान प्रमुखता से किया जाएगा।
विधायक सुनील सांगवान ने जनसस्याएं सनने के दौरान कहा कि आमजन के काम को लेकर ही आज वे विधायक बनकर जनता के बीच हैं और अगर जनता का कार्य नहीं होता तो उनका विधायक बनना किस काम का। सुनील सांगवान ने कहा कि जनता नै विश्वास करैके विधायक बणाया सूं, अर जनता कै सहयोग तैं उनका काम करवाणा मेरा पहल्यां काम व धर्म सै। ठेठ हरियाणा लहजे में विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनी और हरसंभव पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सुनील सांगवान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली के चलते दादरी हलका विकास के मामले में पिछड़ गया है। अब जनता ने मौका दिया है और सरकार के माध्यम से दादरी हलका को आगे बढ़ाने के लिए विकास के साथ-साथ जनसमस्याओं को निपटाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा आज विकास के मामले में रिकार्ड बना रहा है। दादरी क्षेत्र में धरातल पर विकास कार्य हो रहे हैं। लेकिन विकास कार्यों में कहीं कोताही बरती जा रही है तो आमजन उन्हें तुरंत बताएं। शिकायत मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। जनता की समस्या उनकी अपनी समस्या है और आमजन की समस्या को दूर करना उनका कर्तव्य बनता है।