पानीपत, 12 नवंबर (हप्र)
पानीपत की धमीजा कालोनी के रहने वाले दो चचेरे भाइयों द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने मामले में दोनो के शव सोमवार रात को रोहतक पीजीआई से धमीजा कालोनी में उनके आवास पर पहुंचे तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये कि दोनो भाइयों को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे आहत होकर उन दोनो ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं हंगामे के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और डीएसपी राजबीर यादव ने परिजनों को एसआईटी बनाकर निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया। एसआईटी की जांच में परिजनों के कहे अनुसार पांच मुस्लिम समाज के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। उसके उपरांत पुलिस की मौजूदगी में ही दोनो चचेरे भाइयों शाहबाज व कैफ के शवों को देर रात दफनाया गया।
डीएसपी राजबीर यादव ने कहा कि परिजनों द्वारा जिन पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाये गये है, उसकी जांच भी एसआईटी करेगी। एसआईटी की जांच में जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी तरफ परिजनों की शिकायत पर मंगलवार को एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी एसआई दीपक ने बताया कि जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दे कि धमीजा कालोनी के दो चचेरे भाई 8 नवंबर को सलारगंज गेट पर मोमोस खाने गये थे। उसी दौरान वहां पर ही मोमोज खा रही एक महिला से उनकी कहासुनी हो गई। उस महिला ने थाना शहर पुलिस को 9 नवंबर को छेडछाड करने, जेवर व नकदी लूटने की शिकायत दोनो भाइयों के खिलाफ दे दी।
आरोप है कि पुलिस ने दोनो भाइयों को थाने बुलाकर प्रताड़ित किया और उसके बाद अगले दिन देवीलाल पार्क में जाकर दोनो भाइयों ने जहर खा लिया। दोनो भाइयों की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई।