भिवानी, 12 नवंबर (हप्र)
कृषि विज्ञान केंद्र भिवानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग 7 से 11 नवंबर तक अयोजित की गई।
प्रशिक्षण में फूलपुरा सिपर, बलियाली, प्रेम नगर, घुसकानी, पालुवास गांव के 25 किसानों ने भाग लिया। गेहूं की बिजाई के समय पराली जलाने की समस्या से समस्या से निजात पाने और किसानों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग में पराली जलाने से किसानी में होने वाले नुक्सान, पराली के विभिन्न उत्पाद तैयार करने की जानकारी के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण का संचालन डॉ. करिश्मा नंदा ने किया तथा व्याख्यान के लिए विभिन्न विशेषज्ञों को बुलाया गया जिनमें डॉ. आर एस ढिल्लन, डॉ. गुलाब सिंह, डा. मीनू, डा. मुरारी लाल, डॉ. ममता फोगाट, डॉ. देवीलाल, डॉ. राजेश वत्स, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. जय किशन आदि शामिल रहे। अगला प्रशिक्षण 18 नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए किसान कृषि विज्ञान केंद्र भिवानी में डॉ. करिश्मा नंदा जिला विस्तार विशेषज्ञ, वानिकी से संपर्क कर सकते हैं।