जगाधरी, 13 नवंबर (हप्र)
गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा जगाधरी में चल रही श्री राम कथा में बुधवार को कथा व्यास साध्वी श्रेया भारती ने श्री रामचरितमानस की महिमा के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि संसार में नाना प्रकार के रोग, शोक, जन्म-मृत्यु इत्यादि में पड़े काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार में जीवन के महत्व को खो चुके मानव को सन्मार्ग पर लाने के लिए प्रभु अवतीर्ण होते हैं। उपद्रव को शांत करने नित्यधाम से अनुरूप हो कार्य को सम्पादित करने हेतु प्रभु जन्म लेते हैं। साध्वी श्रेया भारती ने प्रभु श्री राम के दिव्य चरित्र के बारे में बताते हुए कहा कि प्रभु धर्म की स्थापना के लिए साकार रूप धारण करते हैं। उन्होंने कहा कि सौभाग्यशाली होती हैं वे आत्माएं जिन्हें प्रभु की भक्ति का सुअवसर मिलता है।
साध्वी जी ने बताया कि समाज को श्री राम जी की आवश्यकता है। उनके आदर्शों की आवश्यकता है, जिसे आज का मानव भूल चुका है। ब्रह्मज्ञान के विषय के बारे में उन्होंने बताया कि ब्रह्मज्ञान ईश्वर की अनुभूति है।
इस अवसर पर डा. सुरेंद्रपाल प्रांत प्रचारक हरियाणा स्वयंसेवक संघ, मुकेश गर्ग, हरीश विभाग प्रचारक अंबाला, डाॅ. मेघम, डा. सुनील कुमार कंबोज, श्रीमती रीना, गुरमेल सिंह आदि भी मौजूद रहे।