जगाधरी, 14 नवंबर (हप्र)
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जगाधरी से कांग्रेस विधायक चौ. अकरम खान ने विधानसभा क्षेत्र से संबधित कई मुद्दे उठाये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा है। संबंधित विभाग व प्रशासन जहां अवैध खनन करने वालों के साथ नरमी बरत रहा है, वहीं कायदे से खनन करने वालों को बेवजह तंग किया जा रहा है। विधायक ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्मैक आदि नशे की चपेट में आकर परिवार विशेष रूप से युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है। विधायक ने इस धंधे से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। विधायक ने शिक्षा क्षेत्र में आ रही समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की कमी, भवन व विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त सरकारी बस सुविधा मुहैया कराने की मांग की।