कुरुक्षेत्र, 14 नवंबर (हप्र)
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के सेक्टरों की 5 मुख्य सड़कों के निर्माण पर प्रदेश सरकार 11 करोड़ रुपये का बजट खर्च करेगी। इस बजट को चुनावों से पहले जारी कर दिया गया था। अब इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इन सडकों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सुधा ने सेक्टर-7 पर लोगों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश सरकार की तरफ से 5 सड़कों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया था और कईं सडकों पर निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया था। सरकार ने केडीबी रोड़, सर्किट हाउस चैक से जेसीआई चैक तक सडक का शेष कार्य करवाने के लिए 58 लाख 19 हजार रूपए का बजट जारी किया था और इस कार्य के लिए एंजेसी को टैंडर भी जारी कर दिया है। सरकार ने आयुर्वेदिक चैक से सर्किट हाउस चैक तक सडक का निर्माण कार्य करने के लिए पहले ही 59 लाख 73 हजार की राशि जारी कर दी थी।
उन्होंने कहा कि इस सड़क को डबल करने का कार्य तेज गति के साथ चल रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सैक्टर 3, 4 डिवाईडिंग रोड, सेक्टर 4 टुर्वडस आयुर्वेदिक कालेज से सुंदरपुर चैक वाया सैक्टर 4, सैक्टर 8 सामुदायिक केन्द्र और विजिडम वर्ड स्कूल, प्राईमरी व सैकेंडरी विंग के सामने से सडक निर्माण कार्य के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी थी और इस सडक का निर्माण कार्य करने के लिए 2 करोड 60 लाख 78 हजार रूपए की राशि का बजट भी जारी कर दिया था।