बहादुरगढ़, 14 नवंबर (निस)
शहर के सेक्टर 2 स्थित ले. महिपत सिंह कॉलेज में 23 नवम्बर से हरियाणा सीनियर पुरुष व महिला राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। यह जानकारी हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने दी। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को खिलाडिय़ों का वजन सुबह 8 से 9 बजे के बीच होगा। मुकाबलों की शुरुआत 10 बजे होगी। 23 नवंबर को पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती के लिए 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86 व 92 और हेवी वेट 97 व 125 किलोग्राम के पहलवान भाग लेंगे। जबकि 24 नवंबर को महिला कुश्ती के लिए 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किग्राम के पहलवान शामिल होंगे। वहीं 25 नवंबर को पुरुषों के ग्रीको रोमन मुकाबले होंगे। इसमें 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किलोग्राम के पहलवान दांव-पेंच लड़ाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की उम्र 20 वर्ष से उससे अधिक होनी चाहिए। जन्म 2004 या इससे पहले का हो।
जूनियर श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष, जन्म 2005 और 18 वर्ष जन्म वर्ष 2006 में हो, वे भी चिकित्सा प्रमाण पत्र और माता-पिता की अनमुति के साथ चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए पात्र हैं। इस मौके पर जिला सचिव संजय मलिक, कोच संजय लाठर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।