सिरसा, 14 नवंबर (हप्र)
जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सलाहकार उदयभान ने विभागीय अधिकारियों सहित मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया। अधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही प्रस्तावित जमीन पर उगी झाड़ियों को जेसीबी की मदद से हटाकर जगह समतल की गई।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने सिरसा बाईपास पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने कृषि विभाग की भूमि पर मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव किया है। स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सलाहकार उदयभान ने कहा कि सरकार का विजन है कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कालेज हो ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सके। सिरसा में करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड्स का मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल्द ही सिरसा में भूमि पूजन करने के लिए आएंगे। स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सलाहकार ने बताया कि सिरसा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा तथा इसके लिए 832 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो चुका है। इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से सिरसा ही नहीं बल्कि आसपास के सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी।