नरवाना (निस)
गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर वेदांता किड्स स्कूल वसंत विहार के सभी विद्यार्थियों के लिए एक विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के अंतर्गत स्कूल के छात्रों को धमतान साहिब गुरुद्वारे ले जाया गया, जहां उन्होंने गुरु नानक जी की शिक्षाओं को समझा और उनके आदर्शों को जानने का अवसर प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन और चेयरमैन रवि श्योकंद ने बताया कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें आपसी प्रेम, सेवाभाव और भाई चारे का संदेश देती है। इस प्रकार के शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के चरित्र निर्माण में सहायक होते हैं। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों में आध्यात्मिक विकास करना था। इस यात्रा से सभी बच्चों में काफ़ी हर्ष व खुशी थी।
‘गुरु नानक ने दिया मानवता की भलाई का संदेश’
कैथल (हप्र) : मून लाइट पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। स्कूल प्रबंधक पाला राम सैनी ने गुरु नानक देव जी को शीश नवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित स्कूल स्टाफ व छात्रों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी हर बात एक सीख है। गुरु नानक देव जी ने सभी को मानवता की भलाई का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में तनुज सर, नैना, दिशा, भारती, पूजा, गरिमा, संध्या, परमजीत व मुस्कान उपस्थित रहे।
गुरु पर्व पर सजाया कीर्तन दरबार
मुस्तफाबाद (निस) : गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सिंह सभा सरस्वती नगर में शुक्रवार को कीर्तन दरबार सजाया गया। भाई तजिंदर सिंह ने अपनी अमृतवाणी से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जोगिंदर सिंह ने गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त कर लोगों को सत्य का मार्ग दिखाया था। इस अवसर पर भारी संगत ने गुरुद्वारा में सजे कीर्तन दरबार में शीश निवाया। 2 दिन पूर्व रखे गए पाठ के भोग के पश्चात अटूट लंगर बताया गया। इस मौके पर इकबाल सिंह चावला, डॉ. जसपाल सिंह बांगा, जोली, परमजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।