जींद, 15 नवंबर (हप्र)
जिला की मंडियों में अब तक 2597.99 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हो चुकी है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से जुलाना और हैफेड द्वारा जींद और उचाना अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। अब तक 1371 किसानों से 2597.99 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। मंडियों में बाजरा की खरीद सुगमता से करवाने और लिए किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों में धान की खरीद भी सुचारु रुप से चालू है। अब तक 205057 मिट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी हैं। इसमें से जिसमें से 193747 एमटी धान का उठान कार्य पूरा हो चुका है।