जींद(जुलाना), 15 नवंबर (हप्र)
प्रथम पातशाही गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को जींद शहर के सभी गुरुद्वारों में रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला गया तथा धार्मिक दीवान सजाए गए।
अल सुबह ही शहर के सभी गुरुद्वारों में संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपने गुरु की जयंती पर खुशी का इजहार किया तथा गुरु का अटूट लंबर बनाने की सेवा भी की। दोपहर बाद सभी गुरुद्वारा में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
गुरुद्वारा बंदा बहादुर साहिब में हजूरी रागी भाई कश्मीर सिंह के रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी कीर्तन गायन किए गए। रेलवे जंक्शन स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में भाई गुरदित्त सिंह व भाई इंद्रजीत सिंह ने गुरबाणी शब्दों द्वारा गुरु की महिमा का बखान किया व गुरुनानक देव की जीवनी से रूबरू करवाया।