भिवानी, 15 नवंबर (हप्र)
गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व मुख्य गुरुद्वारा सिंह सभा घंटा घर व पुरानी देवसर चुंगी गुरुद्वारा सिंह सभा में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। रागी जत्थे ने गुरुवाणी के माध्यम से संगत को निहाल किया। इससे पूर्व गुरुद्वारा सिंह सभा में अखंड पाठ का भोग डाला गया। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे और मत्था टेक कर सरबत के भला की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने विधानसभा में कहा है कि सरकार जल्द श्री गुरु नानक देव के नाम से करीब 100 एकड़ में विश्वविद्यालय का निर्माण करने जा रही है जिसके लिए जगह और जमीन का चयन भी कर लिया गया है। हरियाणा में ये पहली यूनिवर्सिटी होगी जो गुरु नानक देव के नाम से होगी।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पुरानी देवसर चुंगी गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान प्रेम मुटरेजा एवं बलदेव सिंह ने विधायक घनश्याम सर्राफ को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सतनाम सिंह, ज्ञानी प्रेम सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान इंदरमोहन सिंह, बलविंदर सिंह, बलदेव सिंह, ज्ञानसिंह बागड़ी, प्रेम मुटरेजा, कमलदीप सिंह, डॉ. यूएस पाहवा लक्ष्मण, रमन बागड़ी, सुभाष सिंह, जीत सिंह, कमलेश, खरेती लाल बतरा समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।