जींद, 15 नवंबर(हप्र)
प्रथम पातशाही गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को शहर के सभी गुरुद्वारों में रखे गए गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला गया और धार्मिक दीवान सजाए गए। शुक्रवार अल सुबह ही शहर के सभी गुरुद्वारों में संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपने गुरु के जन्मदिन के प्रति अपनी खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया था। गुरुद्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब में सिरसा से पूर्व भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने भी मत्था टेक आशीर्वाद लिया। समाजसेवी राजन चिल्लाना ने प्रकाशोत्सव पर बधाई दी और कहां कि हमें उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए तभी हम एक आदर्श जीवन जी सकते हैं। ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सजाए गए धार्मिक दीवान में नानकसर साहिब पंजाब से आए भाई गुरमुख सिंह एवं प्रचारक भाई मनप्रीत सिंह ने सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया शब्द की व्याख्या में संगतों को गुरु नानक देव जी की जीवनी से रूबरू करवाया। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य बीबी परमिंदर कौर ने गुरु नानक देव की शिक्षाओं से संगतों को अवगत करवाया और साथ ही गुरू नानक देव जी की बाणी का बखान किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक साहिब का मानना था कि प्रत्येक व्यक्ति में भगवान का निवास होता है।