मंडी अटेली, 15 नवंबर (निस )
हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नरेश यादव के निधन के बाद शुक्रवार को उनके पैतृक गांव राता कला में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के साथ दूर दराज के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डॉ. अभय सिंह ने कहा कि नरेश यादव संघर्षशील नेताओं की पहली पंक्ति में थे उनके संघर्षों को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वे सदैव जन हित के मुद्दों पर संघर्ष करते रहे कभी भी अपने स्वार्थ के लिए राजनीति नहीं की। रेवाड़ी से पहुंचे विजय सोमानी ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नरेश यादव मैं वो जज्बा था की हर जनता के हितों के लिए हर समय लड़ाई लड़ने को तैयार रहते थे। उन्होंने छात्र जीवन से ही हकों के लिए संघर्षरत रहे वहीं एसवाईएल नहरी पानी, सड़क मार्गों की खस्ताहालत, बिजली, पानी सहित सभी जनहित के मुद्दों के लिए संघर्ष किया। विजय सोमानी ने कहा कि उनका संघर्ष रंग लाया जो आज उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य मिल के पत्थर साबित हो रहें। नरेश यादव कि पुत्री हिमानी यादव ने पुर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व ओमप्रकाश चौटाला के द्वारा भेजा गया शोक संदेश को सुनाया। इस मौके पर बसपा नेता ठाकुर अतर लाल, विधानन्द लाम्बा,किशन चौधरी, यशदेव शास्त्री, ब्रह्मपाल नागर, कैलाश पालड़ी, डॉ अजय यादव, लवली यादव, एसके यादव पूर्व सांसद तमिलनाडु, सुशील गुप्ता एडवोकेट राजकुमार, निर्मला यादव पूर्व जज, बबीता यादव, सत्यदेव, मुकेश एडेवोकट, राकेश प्रधान, ढील्लू सरपंच, आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शौक सभा में पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।