उकलाना मंडी, 15 नवंबर (निस)
सिरसा से सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि राज्य में बढ़ते नशे को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए। प्रदेश में आज युवा नशा की गर्त में डूबता जा रहा है तथा पाबड़ा में तीन युवकों की नशा से मौत दुखदाई है। आदर्श नगर कॉलोनी में शाहबुद्दीन के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को बड़े स्तर पर कदम उठाने चाहिए तथा जहां से नशा आता है वहां की चेन तोड़ने चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा प्रदेश में विपक्ष का नेता बनने के लिए हाईकमान को अधिकृत किया हुआ है तथा जल्दी ही इसकी घोषणा हो जाएगी। उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की हार में एक नहीं कई फैक्टर जिम्मेदार रहे हैं। सांसद ने कहा कि अभी नायब सिंह सैनी नए मुख्यमंत्री बने हैं, आगे जाकर पता चलेगा कि भाजपा अपने कहे वायदे पूरे करती है या नहीं। इस अवसर पर कर्ण सिंह लितानी, राजेश भुटानी अनिल नैन, सतीश दनौदा, सुभाष फरीदपुरिया, मुरलीधर शर्मा, मक्खन बिश्नोई, बलबीर लाखा मास्टर ईश्वर खेदड़ ,कौशल्या सिंहमार ,हरपाल सेलवाल, डॉ. सुरेंद्र सेलवाल, वीरेंद्र सेलवाल, , महेंद्र शिल्ला, पंकज बिठमड़ा मौजूद थे।