बठिंडा, 16 नवंबर (निस)
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने आज महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के बाद बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में फाजिल्का से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले महीने मुंबई में बाबा सिद्दीकी को गोलियों से मारकर हत्या कर दी गई थी। फाजिल्का के डीएसपी इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस टीम फाजिल्का आई थी। संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में वांटेड युवक आकाश गिल को फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव से काबू किया गया। उसे महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर पहले सरकारी अस्पताल ले गई। जहां पर पुलिस की सुरक्षा के बीच उसकी मेडिकल जांच कराई गई और फिर स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेशकर ट्रांजिक्ट रिमांड लिया गया और कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को आरोपी की ट्रांजिट रिमांड दे दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (डीजीपी) ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान फाजिल्का जिले के पक्का चिश्ती गांव के निवासी आकाश गिल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को वित्तीय सहायता और साजो-सामान प्रदान कर रहा था।