अम्बाला, 16 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि चंडीगढ़ पर जितना अधिकार पंजाब का है उतना ही हमारा भी है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधानसभा हम बना रहे हैं, मगर एतराज पंजाब सरकार को है। उन्होंने कहा कि जहां तक चंडीगढ़ की बात है तो जो पिछले समझौते हुए हैं उनको पढ़ना चाहिए जिसमें स्पष्ट लिखा है कि जब तक हिंदी भाषी क्षेत्र हरियाणा को नहीं दिए और एसवाईएल का पानी नहीं मिला, तब तक जितना चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार है उतना हमारा अधिकार है। विज आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हुड्डा के राज में जिनपर उनकी सरकार की मेहरबानी हो जाती थी, उन्हीं के बीपीएल कार्ड बनते थे और बाकि घूमते रहते थे। मगर भाजपा सरकार ने सिस्टम को बेहतर बनाते हुए कार्ड बनाने के सेंटर खोले हैं जिसका लोगों को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार गरीब लोगों को अनाज दे रही है, राशन दे रही है और हुड्डा साहब को इससे तकलीफ हो रही है तो यह आश्चर्य की बात है।