जींद(जुलाना), 16 नवंबर (हप्र)
जुलाना कस्बे में प्रथम पातशाही गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जुलाना के पूरे बाजार से नगर कीर्तन का आयोजन किया। कमेटी के प्रधान आशीष सोनी ने बताया कि अल सुबह ही शहर के गुरुद्वारे में संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपने गुरु के जन्मदिन के प्रति अपनी खुशी का इजहार किया तथा गुरु का अटूट लंगर बनाने की सेवा भी की। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने प्रत्येक प्राणी को जीवन जीने की राह दिखाई। उनका त्याग, तप और ज्ञान प्रेरित करता है।