जींद (हप्र)
जींद जिले में धुंध दस्तक दे चुकी है, मगर लोक निर्माण विभाग अभी तक अपनी ग्रामीण सड़कों से लेकर स्टेट हाईवे पर सफेद रंग की पट्टी नहीं बना पाया है। इससे धुंध में जींद जिले की सड़कों, जिनमें कुछ स्थानों पर नेशनल हाईवे भी शामिल हैं, पर सफर कतई सुरक्षित नहीं है। पिछले 4 दिन से लगातार धुंध पड़ रही है। दिन ढलने के बाद सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं देता। यह सिलसिला सुबह 9 बजे तक जारी रहता है। धुंध की इस दस्तक से पहले कायदे से सड़कों पर सफेद पट्टी बन जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। इस समय जींद- हांसी स्टेट हाईवे पर जींद जिले की सीमा में कहीं भी सफेद पट्टी सड़क पर नजर नहीं आ रही।
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार नैन के अनुसार स्टेट हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर जहां सफेद पट्टी गायब है, वहां सफेद पट्टी बनाने के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। जल्द सड़कों पर सफेद रंग की पट्टी बनवाने का काम शुरू करवाया जाएगा।